Tuesday, December 31, 2013

कल गिगोरियन केलिन्डर के हिसाब से नया वर्ष प्रारंभ होने वाला है. लोग अतिउल्साहित हो रहे हैं नए वर्ष को लेकर| लेकिन उन लोगो से अनुरोध है कृपया हिन्दू नव वर्ष जो की वर्ष प्रतिपदा से प्रारंभ होता है उसको भी जाने क्यूँकी भारतीय देश काल परिश्थिति के अनुसार वास्तव में नव वर्ष की अनुभूति उसी दिन होता है, जैसे उसी दिन से चैत्र नवरात्री का प्रारंभ होता है, पेड़ पौधों में नए पत्ते लग रहे होते हैं, नयी फसल की पैदावार उसी समय होता है और उस दिन लोग पूजा पाठ करते हुए नया वर्ष मनाते हैं. अंग्रेजी नव वर्ष को लोग दारु के बोताल के साथ मनाते हैं. अतः आपलोगों से विनम्र निवेदन है अपने मूल को पहचाने...........